नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) की आज से शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए। सदन में दस्तावेज रखे जा रहे थे और कई विपक्षी सदस्य महंगे सिलेंडर वाले पोस्टर लेकर वेल में आ चुके थे। नारेबाजी लगातार जारी रही। नारेबाजी और हंगामे के बावजूद उन्होंने कार्यवाही जारी रखी। बिल पर बोलने के लिए अधीर रंजन का नाम पुकारा गया तो वह सरकार पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि सर, आज सुबह से ही हम लोग गुहार लगा रहे हैं कि महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए। वह कुछ कहने का प्रयास करते दिखे, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली। विपक्षी सदस्यों ने ‘अग्रिपथ बिल को वापस लो’ के नारे लगाए। आखिर में सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। फिलहाल मानसून सत्र (Monsoon session) के पहले दिन कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान के पंजाब में हुए उपचुनाव में इमरान की पार्टी का परचम, शहबाज के हाथ लगी निराशा
नवनिर्वाचित सदस्यों ने दी शपथ
इसस पहले सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और प्रफुल्ल पटेल, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित राज्यसभा के 27 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। एक मनोनीत सदस्य वी. विजयेंद्र प्रसाद ने भी शपथ ली। इन सदस्यों ने हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, ओड़िया, मराठी और पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण किया। सबसे पहले आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (YSR कांग्रेस) के मस्तान राव बीडा ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया। इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस के ही विजय साई रेड्डी ने तेलुगू में शपथ ली।
शपथ लेने वाले कुछ प्रमुख नामों में राजद की मीशा भारती, कांग्रेस के राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद कुमार, बीजद के डॉ. सस्मित पात्रा और निर्दलीय कपिल सिब्बल शामिल हैं। हाल के द्विवार्षिक चुनावों के दौरान सत्तावन सदस्य राज्यसभा के लिए चुने गए थे। हाल के द्विवार्षिक चुनावों में चुने गए अन्य लोगों ने भी इससे पहले शपथ ली है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यसभा ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, पूर्व सदस्य किशोर कुमार मोहंती, रॉबर्ट खर्शिग और के.के. वीरप्पन, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और केन्या के तीसरे राष्ट्रपति मवाई किबाकी को श्रद्धांजलि दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)