पंजाब हरियाणा

पंजाब-हरियाणा में मानसून की दस्तक, राजधानी चंडीगढ़ में हुई झमाझम बारिश

mosoon-rain

चंडीगढ़ः दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। स्थानीय आईएमडी निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दोनों राज्यों में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में मानसून दोनों राज्यों में व्यापक रूप से फैल जाएगा। आईएमडी ने कहा कि मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 27 जून है।

ये भी पढ़ें..बारिश के बीच चटपटा खाने का मन हो तो बनायें क्रिस्पी प्याज पनीर पकौड़े

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई। कई प्रमुख क्षेत्रों से जलभराव की सूचना मिली, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ के खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण हर बार बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। कई निचले इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए फिर से जल निकासी की योजना बनाना जरूरी है।सुबह 7.30 बजे जारी डेली बुलेटिन के अनुसार, आईएमडी ने पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग इलाकों में भारी और हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 30 जून से 2 जुलाई के बीच हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है। हिसार स्थित चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 22 जून के बाद से लगातार पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम खुश्क व गर्म रहा। जिससे दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं पंजाब में पिछले कई दिनों से गर्मी ने काफी परेशान कर रखा है, हालांकि आज से राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के अमृतसर और जालंधर सहित कई जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ हिस्सों में बारिश का भी अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)