प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय, रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

HS - 2021-06-19T164605.089

लखनऊः समुद्री चक्रवात ताउते और यास से मानसून अबकी बार समय से पहले आया, लेकिन हवाओं की दिशाएं बदलने से कानपुर सहित राजधानी में मानसून कमजोर पड़ गया। हालांकि शुक्रवार को मानसून फिर सक्रिय हुआ और यूपी के करीब 25 से अधिक जनपदों में भारी बारिश हो रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और बारिश का सिलसिला पूरे उत्तर प्रदेश में बना रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित राजधानी लखनऊ के आसपास जनपदों में कहीं दो दिन से तो कहीं तीन दिन से बारिश हो रही है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सोनभद्र आदि जनपदों में अधिक बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र और प्रयागराज जनपदों में क्रमशः 27, 38, 45, 42, 46 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। जबकि महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या व अंबेडकर नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई।

यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर के कई प्रमुख दलों को पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए मिला निमंत्रण

रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां तापमान अधिकतम 10 डिग्री सेल्सियस गिर गया तो वहीं लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई। सुहाने मौसम में लोग फुहारेदार बारिश का मजा ले रहे हैं। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ, कानपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे पिछले 24 घंटे से उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जनपदों में तेज बारिश हो रही है। आगामी दो दिनों में भी इन जनपदों के साथ पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।