Home देश Monkeypox: केरल में मंकीपाॅक्स के दूसरे मामले की पुष्टि, भारत में इतने...

Monkeypox: केरल में मंकीपाॅक्स के दूसरे मामले की पुष्टि, भारत में इतने हुए केस

तिरुवनंतपुरम : भारत में मंकीपॉक्स (monkeypox) का दूसरा मामला केरल में सामने आया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दुबई से केरल लौटे 31 साल के व्यक्ति को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। शख्स में मंकीपॉक्स (monkeypox) बीमारी की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें..MP Bus Accident: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने की घोषणा, मृतक…

जॉर्ज ने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। उसके निकट संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। देश में पहला मामला 14 जुलाई को केरल के कोल्लम में दर्ज किया गया था, जब संयुक्त अरब अमीरात से आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (monkeypox) की पुष्टि हुई थी।

मंकीपाॅक्स (monkeypox) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को सावधान रहने की हिदायत दी है। हालांकि, मंकीपाॅक्स तेजी से फैलने वाली बीमारी नहीं है और न ही ये कोरोना वायरस की तरह प्राणघातक है। बता दें कि मंकीपाॅक्स (monkeypox) की चपेट में दुनियाभर के 27 देश आ चुके हैं, जहां 800 से अधिक लोग इस संक्रमण की ग्रस्त हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में आया था संदिग्ध मामला –

बता दें कि आंध्र प्रदेश में भी एक संदिग्ध मामला सामने आया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को स्पष्ट किया कि इस बीमारी के लिए बच्ची का टेस्ट निगेटिव आया है। आंध्र प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त जे. निवास ने कहा कि दो साल की बच्ची की त्वचा पर नियमित चकत्ते हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version