Home उत्तर प्रदेश Money fraud: प्लाट बेचने के नाम पर पैसों की ठगी, 6 आरोपियों...

Money fraud: प्लाट बेचने के नाम पर पैसों की ठगी, 6 आरोपियों पर केस दर्ज

Money fraud: मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रनगर की रहने वाली महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें थाना मझोला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर उसके परिवारजनों पर प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कप्तान के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने रविवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले में 6 नामजद आरोपितों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर 

सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, उनको मकान बनवाने के लिए प्लाट खरीदना था। इसी सिलसिले में पति मनोज कुमार की मुलाकात मझोला के जयंतीपुर चौकी खेत्र के दानिशनगर निवासी वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी से हुई। वासिक ने दंपति को जयंतीपुर में 400 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाया और उसे अपना बताया।

ये भी पढ़ें…अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में Jharkhand के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 2 स्वर्ण समेत जीते 4 पदक

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार 

पीड़िता के अनुसार 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से चार लाख नकद और 7.45 लाख रुपये ऑनलाइन समेत कुल 11 लाख 45 हजार रुपये दे दिए। और शेष 55 हजार रुपये बैनामे के समय देने की बात हुई। बाद में पता चला कि जो प्लाट उन्हें दिखाया गया था, वो वासिक का नहीं है। हकीकत का पता चलने पर उसने रुपये मांगे तो 23 किश्त में आरोपित वारिस और उसके परिवार वालों ने कुल 01 लाख 90 हजार 500 रुपये वापस किए। साथ ही शेष रकम देने से मना कर दिया। इस बात से परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version