Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी मोनालिसा, लोगों...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी मोनालिसा, लोगों से की ये अपील

कोलकाताः हावड़ा के कदमतला स्थित तारासुंदरी बालिका विद्या भवन की प्रिंसिपल मोनालिसा मैती, जो आर.जी. कर आंदोलन के दौरान छात्रों के साथ सड़कों पर उतरी थीं, अब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुखर हो गई हैं। उन्होंने लोगों से रविवार को कोलकाता के रवींद्र सदन में जुटने की अपील की है, ताकि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के समर्थन में आवाज उठाई जा सके।

बांग्लादेश की घटना मानवता के विरुद्धः मोनालिसा

मोनालिसा का कहना है कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह अस्वीकार्य है। एक स्वतंत्र देश में जाति और धर्म के आधार पर नागरिकों को प्रताड़ित करना न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि सरकार की विफलता को भी दर्शाता है। बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए मोनालिसा ने कहा कि हर स्वतंत्र देश की सरकार का यह कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को समान अधिकार और सेवाएं प्रदान करे। लेकिन बांग्लादेश सरकार इसमें विफल रही है। उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि हम उन लोगों के समर्थन में खड़े हों, जो अपने ही देश में उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।”

आर.जी. कर आंदोलन से मिली थी पहचान

मोनालिसा मैती पहले भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रही हैं। आर.जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के खिलाफ जब कोलकाता में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, तब मोनालिसा ने अपनी स्कूली छात्राओं के साथ मौन रैली निकाली थी। इस घटना के बाद वह चर्चा में आई थीं। उन्होंने दुर्गा पूजा का बहिष्कार कर विरोध भी जताया था।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक नेता चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी और उसके बाद हुई हिंसा ने मोनालिसा को झकझोर कर रख दिया है। दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी है। वहां के अल्पसंख्यक समुदाय ने उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें एक वकील की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंगाल विधानसभा में फिर हंगामा, भाजपा ने किया वॉकआउट

बांग्लादेश के हालात को लेकर भारत में भी चिंता जताई जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर भारत सरकार के रुख का समर्थन करेगी। रविवार को रवींद्र सदन में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मोनालिसा मैती बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए कोलकाता से समर्थन की आवाज उठाना चाहती हैं। उन्होंने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें