Home उत्तर प्रदेश पीएम मोदी की लंबी उम्र को मोहसिन रजा ने मांगी दुआ, दरगाह...

पीएम मोदी की लंबी उम्र को मोहसिन रजा ने मांगी दुआ, दरगाह पर चढ़ायी चादर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने दरगाह शाहमीना शाह पर चादर चढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआ की है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों के साथ शुक्रवार को हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह शाहमीना शाह पहुँचे। वहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नाम की चादर चढ़ाई और उनकी लंबी उम्र तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की। इस मौके पर दरगाह शाहमीना शाह के मुतावल्ली राशिद मीनाई भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मोहसिन रजा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से प्रधानमंत्री मोदी की जान जोखिम में पड़ गयी थी। यह तो करोड़ों देशवासियों की दुआएं हैं प्रधानमंत्री के साथ जो उन्हें वहां से निकाल कर ले आईं नहीं तो कांग्रेस कुछ और ही चाहती थी। मंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों से खास कर अपने मुस्लिम समाज से, मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करता हूँ की जुमा की नमाज के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं करें।

यह भी पढ़ें-IND vs SA: जोहान्सबर्ग में पहली बार दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह सबका साथ, सबका विकास और मुस्लिम समाज के एक हाथ में कुरआन और एक हाथ में कम्प्यूटर तथा मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का जो संकल्प लिया उसे लगातार वह पूरा कर रहे हैं। उनके इन्ही संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग दुआ करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version