Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: भूपेश मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, मोहन मरकाम लेंगे मंत्री पद की...

Chhattisgarh: भूपेश मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, मोहन मरकाम लेंगे मंत्री पद की शपथ

mohan-markam-will-take-oath-today

रायपुर: चार साल के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के 24 घंटे के भीतर कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम (Mohan Markam) आज (शुक्रवार) दोपहर मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में शपथ समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मोहन मरकाम (Mohan Markam) का जन्म 15 सितम्बर 1967 को कोंडागांव जिले के तेंदुमुंडा गांव में एक कृषक परिवार में हुआ था। मरकाम ने शिक्षाकर्मी वर्ग 1 और शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के रूप में भी काम किया। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक में वरिष्ठ एजेंसी प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।

ये भी पढ़ें..Hareli 2023: सी-मार्ट में किफायती दरों में मिल रहे गेड़ी, जान लें कीमत

मोहन मरकाम (Mohan Markam) 1990 में कांग्रेस के सदस्य बने। वह साल 2008 और 2013 में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर मोहन मरकाम पर भरोसा जताया और इस बार उन्होंने बीजेपी की लता उसेंडी को भारी अंतर से हराया। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कल अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मोहन मरकाम को कैबिनेट में शामिल करने की जानकारी दी गई।

शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय टेकाम ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद देना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वह जिसे चाहें मंत्री बना सकते हैं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं पार्टी हित में काम करता रहूंगा।’ गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि देखते रहिए और इंतजार कीजिए, समय के साथ सब पता चल जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version