Home प्रदेश गणेश विसर्जन विवाद : MLA सदा सरवणकर की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने...

गणेश विसर्जन विवाद : MLA सदा सरवणकर की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने बरामद की पिस्तौल

मुंबई: मुंबई के प्रभादेवी में गणेश विसर्जन के दौरान शिवसेना और शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने विधायक सदा सरवणकर की पिस्तौल बरामद कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद किया है। दादर पुलिस स्टेशन की टीम ने पिस्तौल और खाली कारतूस को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए विधायक सदा सरणवकर और उनके बेटे समाधान को पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे शिंदे समर्थक विधायक सदा सरवणकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें..MP: विधानसभा का मानसून सत्र आज से, ढाई हजार करोड़ का…

गौरतलब है कि प्रभादेवी इलाके में 9 सितंबर की रात को गणपति विसर्जन के दौरान शिवसेना और शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं के बीच विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते 10 सितंबर की रात को भी प्रभादेवी इलाके में दोनों समूह आपस में भिड़ गए थे। दादर पुलिस स्टेशन की टीम ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।

शिवसेना ने विधायक सदा सरवणकर पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए उन पर आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में छानबीन के बाद घटनास्थल पर एक खाली कारतूस मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने सरवणकर का पिस्तौल बरामद किया। इस मामले में सदा सरवणकर और उनके बेटे समाधान की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version