Home टॉप न्यूज़ सुनीता विलियम्स की जल्द होगी ‘घर वापसी’, स्पेस स्टेशन पहुंची क्रू-10 टीम…गले...

सुनीता विलियम्स की जल्द होगी ‘घर वापसी’, स्पेस स्टेशन पहुंची क्रू-10 टीम…गले लगाकर किया स्वागत

Sunita-Williams-Butch-Wilmer

Sunita William: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने का समय अब ​​नजदीक आ गया है। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मर (Butch Wilmer) जल्द ही अंतरिक्ष से लौटने वाले हैं। उनकी वापसी के लिए NASA और SpaceX द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया क्रू-10 मिशन फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है।

Sunita William ने गले लगाकर किया स्वागत

फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा भेजे गए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंचे। सफल डॉकिंग के बाद जब हैच खुला तो अंतरिक्ष यात्रियों ने सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मर से मुलाकात की। हैच खुलते ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर ने रविवार को पहुंचे सभी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया। इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Sunita William-बुच विल्मोर की वापसी की उम्मीदें जगी

बता दें कि स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन आज यानी रविवार को सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंच गया। इस ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं।

स्थानीय समय के अनुसार, शुक्रवार को टेक्सास से लॉन्च किया गया स्पेस कैप्सूल शनिवार को दोपहर 12:05 बजे EST (भारतीय समयानुसार रात 9:35 बजे) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा। स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को धरती से ISS तक का सफर तय करने में करीब 28.5 घंटे लगे।

इस अंतरिक्ष यान में चार अंतरिक्ष यात्री सवार थे, जिनमें नासा से ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जेएक्सए से ताकुया ओनिशी और रूस के रोस्कोस्मोस से किरिल पेस्कोव शामिल थे। वे अगले कुछ दिन नासा के अंतरिक्ष यात्री विलियम्स और विल्मोर के साथ बिताएंगे और आईएसएस के बारे में जानेंगे।

जून से स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए सुनीता-विल्मोर

गौरतलब है कि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण विलियम्स और विल्मोर जून से आईएसएस पर फंसे हुए हैं। आठ दिवसीय मिशन के बाद उनकी वापसी तय थी, लेकिन लगातार समस्याओं के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई। अगस्त में क्रू-9 के आने के बाद उन्हें वापस भेजने की योजना भी इमरजेंसी एस्केप पॉड में खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी। अब क्रू-10 के सफलतापूर्वक डॉक होने के बाद विलियम्स (Sunita William) और विल्मोर को धरती पर लौटने का मौका मिलेगा।

नासा और स्पेसएक्स की साझेदारी मिल का पत्थर सबित हुआ

नासा और स्पेसएक्स के बीच यह मिशन सहयोग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है, क्योंकि मानवयुक्त अंतरिक्ष यात्रा को और भी सुरक्षित और अधिक कुशल बनाने के प्रयास किए गए हैं। दोनों संगठनों ने सुनीता और उसके साथी बुच की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version