Aamir’s 59th birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार को फिल्म ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया। पिछली बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देने वाले एक्टर ने अपने नवीनतम प्रोडक्शन ‘लापता लेडीज’ के कलाकारों और मीडिया के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। आमिर खान 59 साल के हो गए और उनके इस खास दिन पर उनकी पूर्व पत्नी किरण राव भी उनके साथ नजर आईं।
आमिर खान ने मीडिया से किया हंसी मजाक
मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा, “इस बार मैं अपना जन्मदिन ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं। जैसा कि सब जानते हैं हमारी फिल्म इस वक्त थिएटर में चल रही है। मैं चाहता था कि, मैं अपना यह खास दिन सभी के साथ मनाऊं।”
ये भी पढ़ें: Upcoming Film: ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी उर्फी जावेद
अपने जन्मदिन के केक पर नाम न होने पर एक्टर को मीडिया से भी मजाक करते हुए देखा गया। उन्होंने मीडिया से कहा, ”आप लोग मेरे लिए केक नहीं लाए, इसके ऊपर नाम ही नहीं लिखा है किसी का। ”इस खास दिन पर ‘गजनी’ स्टार ने जींस के साथ काली टी-शर्ट पहनी। इस दौरान किरण पैटर्न वाली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्टर इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘सितारे जमीन पर’ भी काम कर रहे हैं। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम के इर्द-गिर्द घूमती है और यह क्रिसमस पर रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)