Home अन्य क्राइम कोयला उत्खनन से जुड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

कोयला उत्खनन से जुड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

gun_fire

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ-झरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने कोयला उत्खनन से जुड़े आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए काम करने वाले राजेश यादव पर निशाना साध कर गोली चलाई थी। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में राजेश यादव बालबाल बच गए।

बताया जाता है कि केंदुआडीह थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने आवास से बाहर निकल कर आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए काम करने वाले राजेश यादव अपने पिता के साथ सड़क के किनारे खड़े थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर एक-एक करके छह गोलियां दाग दीं। गनीमत रही कि राजेश अपराधियों के गोली से बचने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें..नक्सल-हिंसा की अंधेरी गलियां छोड़ नेक मकसद से रोशन कर रहे…

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियां सड़क किनारे बने दीवार और एक दुकान के शटर पर लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी राजेश यादव पर हमला हो चुका है। इससे बचने के लिए उन्होंने अपनी सुरक्षा में निजी गार्ड भी रखा है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस से गुहार भी लगाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version