Home उत्तर प्रदेश मेडिकल हब बनेगा विंध्याचल मंडल, मीरजापुर में होगा ट्राॅमा सेंटर का निर्माण

मेडिकल हब बनेगा विंध्याचल मंडल, मीरजापुर में होगा ट्राॅमा सेंटर का निर्माण

trauma-centre

मीरजापुर: विंध्य क्षेत्र मेडिकल हब बनने के साथ अब मरीजों को महानगरों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर की भी सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें वाराणसी-प्रयागराज अथवा अन्य जनपद भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी। इससे समय के साथ रुपये की भी बचत होगी। इसका लाभ विंध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही के अलावा मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा तक पहुंचेगा।

गंभीर बीमारी से ग्रसित व गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में लोगों को मीरजापुर से अन्य जनपद जाना पड़ता है। वहीं मंडलीय चिकित्सालय होने के बाद भी ट्रामा सेंटर की सुविधा न होने से मरीज के साथ परिवार को भी परेशानी होती है। ऐसे में जल्द ही विंध्याचल मंडल यानी मीरजापुर को होली का तोहफा मिलेगा। मेडिकल काॅलेज के साथ अब जल्द ही ट्रामा सेंटर भी शुरू हो जाएगा।

मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरबी कमल ने बताया कि ट्रामा सेंटर जल्द ही शुरू हो जाएगा। साथ ही 30 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी शुरू हो जाएगा। इसमें चिकित्सकों की टीम की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी। अभी तक इमरजेंसी वार्ड मंडलीय चिकित्सालय में ही चलाया जा रहा था और गंभीर हालात होने पर दूसरे शहर के लिए रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें..झांसी में ईको पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डीएम ने महानिदेशक को दिये ये सुझाव

नहीं होगी स्टाफ नर्स व चिकित्सकों की कमी –

अब स्टाफ नर्स व चिकित्सकों की कमी से नहीं जूझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए 50 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है और ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। मेडिकल कालेज की देन है कि डेंगू के दौर में 2672 मरीजों का सफल उपचार किया गया। केवल 26 मरीजों को ही रेफर किया गया है, लेकिन ट्रामा सेंटर शुरू होने से किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जा सकेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय मेडिकल कालेज में तब्दील हो जाने के बाद अब जिला चिकित्सालय का भवन नया बनाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version