Home अन्य क्राइम नाबालिग ने पिता की पिटाई का लिया बदला, युवक की आंख में...

नाबालिग ने पिता की पिटाई का लिया बदला, युवक की आंख में मारी गोली

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी इलाके में पिता की पिटाई का बदला लेने के लिये एक युवक को नाबालिग ने गोली मार दी। गोली युवक के आंख में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान जहांगीर पुरी एच ब्लॉक निवासी जावेद (36) के रूप में हुई है। वहीं उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगरानी ने बताया कि उक्त मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया।

स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की स्पेशल स्टाफ ने मामले की जांच शुरू की और उक्त मामले में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीसीपी के अनुसार, जावेद परिवार के साथ जहांगीर पुरी एच ब्लॉक में रहता है। बीती शाम 5.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक को किसी ने गोली मार दी है। घटना के दौरान जावेद जहांगीरपुरी स्थित एक पार्क के पास बैठा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की आंख में गोली लगी है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..Corona Updates: कोरोना के नये मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी, 20,044 नये…

वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते केस दर्ज किया। घटना स्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद चार नाबालिगों की पहचान हुई। पुलिस ने चारों नाबालिगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि जिस नाबालिग ने युवक को गोली मारी उसने करीब सात माह पहले नाबालिग के पिता की पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिये नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version