बांदाः जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़ा कला पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर एक नाबालिग की जमकर पिटाई की। जिससे उसका हाथ टूट गया। पीड़ित के चाचा द्वारा की गई शिकायत पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की पुलिस जांच कर रही है। कालिंजर थाना क्षेत्र के गणेशन पुरवा निवासी सतना में ऑटो चालक लालमन ने एसडीएम नरैनी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके भतीजे जीतू पुत्र सुमेरा को गुढ़ा कला चैकी के दो पुलिसकर्मी 8 जनवरी को अपने साथ चौकी में सफाई के बहाने ले आए और कहा कि रोजाना 300 रुपए देंगे।
चाचा ने आरोप लगाया कि इस दौरान देसी शराब ठेका में हुई चोरी को कुबूल कराने के लिए पुलिसकर्मियों ने भतीजे पर दबाव बनाया। मना करने पर 2 दिन तक जमकर मारपीट की, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। पुलिसकर्मियों ने 9 जनवरी को नरैनी सीएचसी में उसे दिखाया और इसके बाद जिला अस्पताल में उसके हाथ में प्लास्टर चढ़वा दिया। इसके बाद भी उसे चौकी में रखे हुए थे। उसे घर नहीं जाने दिया गया। इस मामले की जानकारी मुझे पड़ोसियों द्वारा दी गई। तब मैंने पूरे मामले का पता लगाया। इस बारे में भतीजे से भी जानकारी ली। भतीजे ने बताया कि मुझे 2 दिन तक चौकी में रखकर मारपीट की गई। पुलिस कह रही थी कि जिन्हें हम बता रहे हैं, चोरी में उनका नाम ले लो, नहीं तो तुमको जेल में भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..मंजेर इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने NIA से…
चाचा की इस शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच के आदेश दिए गए। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गुढ़ा कला पुलिस चौकी के दो सिपाही पूछताछ के नाम पर कुछ लोगों को लाए थे। जहां पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई। प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)