प्रदेश मध्य प्रदेश

मंत्री सारंग पहुंचे लाडली बहना योजना पंजीयन शिविर, बहनों के भरे फार्म

Minister Sarang reached Ladli Bahna Yojana registration camp
Minister Sarang reached Ladli Bahna Yojana registration camp   भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शनिवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 44 के आचार्य नरेंद्र देव नगर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पंजीयन शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही योजना के लिये आवेदन करने आई अनेक महिलाओं के पंजीयन फार्म भी भरे। अपने जन-प्रतिनिधि को फार्म भरता देख महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत की है। इस योजना से 23 से 60 वर्ष तक आयु की गरीब एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अभिनव योजना का लाभ नरेला विधानसभा की प्रत्येक पात्र महिला को मिल सके इसके लिये संपूर्ण नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पंजीयन शिविर लगाये गये हैं। योजना का लाभ लेने के लिये महिलाओं में दिखा भारी उत्साह मंत्री सारंग ने पंजीयन शिविरों के निरीक्षण के दौरान नरेला विधानसभा के आचार्य नरेंद्र देव नगर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिये महिलाओं के पंजीयन के लिए आवेदन भरे। महिलाओं में योजना का लाभ लेने के लिये खासा उत्साह देखने को मिला। मंत्री सारंग ने कहा कि 30 अप्रैल 2023 तक योजना के लिये पंजीयन किये जायेंगे। इसके बाद मई माह में आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी। वहीं 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि जमा की जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)