Home उत्तर प्रदेश बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई मिनी बस, चालक की मौत,...

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई मिनी बस, चालक की मौत, 22 लोग घायल

accident-in-hamirpur

हमीरपुरः बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं बस में सवार 22 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कई घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर-महोबा जिले की सीमा पर बने थाना खन्ना क्षेत्र से गुजरने वाले बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खड़ा था। तभी हाथरस व एटा से तीर्थयात्रियों को लेकर चित्रकूट-वाराणसी के रास्ते अयोध्या जा रही तेज रफ्तार मिनी बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और बस चालक हाथरस निवासी प्रसाद सिंह (35) पुत्र बंगाली बाबू की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में जलेसर एटा निवासी राधिका वर्मा (12) पुत्री सोनू वर्मा, सोनू वर्मा (35), आरती (33) पत्नी सोनू, केशव वर्मा (22) पुत्र सुनील वर्मा, लव वर्मा (11) पुत्र सोनू वर्मा, रौनक वर्मा (6) पुत्री सोनू वर्मा, हाथरस निवासी आकांक्षा (27) पत्नी अंकित वर्मा, माही (6) पुत्री अंकित वर्मा, सिकन्दरामऊ हाथरस निवासी शंभू वर्मा (58) पुत्र विश्वनाथ, अमित (30), अंजली सोनी (22) पत्नी सुनील, हाथरस निवासी रनवीर (25) पुत्र पप्पू, निशांत (23) पुत्र मुकेश, रानी वर्मा (42) पत्नी मुकेश वर्मा, मुकेश वर्मा (45) पुत्र हजारी लाल व अमित वर्मा (29) पुत्र नरेश चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां से कई घायलों को भी कानपुर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी का मिशन दक्षिण, तेलंगाना-तमिलनाडु को देंगे कई सौगात, एक…

राहत और बचाव कार्य में घंटों लगी रही कई एम्बुलेंस

बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पर आज हादसे की खबर पाते ही मौदहा कोतवाली पुलिस के साथ सीमावर्ती थाने की पुलिस तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पांच एम्बुलेंस लगाई गई थी। मौदहा कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि खन्ना थाना क्षेत्र के बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पर यह हादसा आज हुआ जिसकी सूचना पर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी मौदहा से पांच घायलों को हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है। हादसे में मिनी बस के चालक की मौत हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version