Home खेल MI vs LSG, IPL 2024: निकोलस पूरन ने उड़ाई मुंबई की धज्जियां,...

MI vs LSG, IPL 2024: निकोलस पूरन ने उड़ाई मुंबई की धज्जियां, जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ

mi-vs-lsg-live-score-update-ipl-2024

MI vs LSG Live Update IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) का 67वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स  मुंबई इंडियन को 18 रनों से हरा दिया। मुंबई और लखनऊ का यह इस सीजन का आखिरी मैच था।

MI vs LSG Live Score: लखनऊ ने दिया था 215 रनों का लक्ष्य 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की टीम ने 6 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई 196 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 18 रनों से मैच हार गई। हालांकि लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 28, दीपक हुडा 11 रन पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

MI vs LSG : पूरन ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

निकोलस पूरन ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। पूरन ने सिर्फ 29 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए वहीं केएल 41 गेंदों पर 55 रन बनाए। आखिर में आयुष बडोनी 22(10) और क्रुणाल पांड्या 12(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह 20 ओवर में लखनऊ की टीम ने 214/6 का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ेंः- SRH vs GT IPL 2024 Playoffs: बारिश बनी हैदराबाद के लिए वरदान, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी

रोहित-नमन की तूफानी पारी गई बेकार

लखनऊ द्वारा मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत तो धमाकेदार रही। रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हालांकि ब्रेविस 23 रन बनाकर आउट हुए। जबकि सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे। साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या (16) भी कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 68 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा नमन धिर 28 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

IPL 2024: जीतकर भी प्लेऑस से बाहर हुई LSG

वहीं जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। दरअसल, लखनऊ ने मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए, लेकिन उनका नेट रन रेट (-0.667) बेहद खराब है। इसके चलते एलएसजी ने प्वाइंट टेबल में नंबर-6 पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ले ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version