Home दुनिया Mexico: मेक्सिको में प्रार्थना सभा के दौरान चर्च की छत गिरी, 10...

Mexico: मेक्सिको में प्रार्थना सभा के दौरान चर्च की छत गिरी, 10 की मौत

mexico-church-roof-collapse

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में प्रार्थना सभा के दौरान एक चर्च की छत (Mexico church roof collapse) गिर गई। इससे तीन बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गयी। हादसे में कम से कम साठ लोग घायल हो गए हैं।

उत्तरपूर्वी मेक्सिको के तमाउलिपास राज्य के तटीय शहर स्यूदाद माडेरो के एक चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान चर्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रार्थना सभा के दौरान उस समय चीख-पुकार मच गई जब चर्च की छत (Mexico church roof collapse) अचानक गिर गई। तमुलिपास के गवर्नर अमेरिको विलारियल ने हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि की है। इनमें से पांच महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह ने गोला फेंक में भारत को…

बताया गया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहतकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस और अग्निशमन दल ने मलबे से 49 लोगों को बचाया है। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। खबर है कि मलबे में फंसे लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। 60 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। मलबे से लोगों का निकलना भी जारी है। ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version