प्रदेश हरियाणा

लम्पी वायरस से बचाव के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन, सामने रखी ये मांग

22-snp___352-min

सोनीपतः विधायक सुरेंद्र पंवार ने गुरुवार को गौवंश में फैले लम्पी वायरस से बचाव के ललित सिवाच, डीसी सोनीपत को ज्ञापन सौंपकर महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की। इसके साथ ही सोनीपत विधानसभा में डी-प्लान के तहत विकास कार्य करवाने को लेकर कार्यों की सूची सौंपी। उधर डीसी ललित सिवाच ने आश्वासन दिया कि अन्य जिलों की अपेक्षा में सोनीपत में वायरस का फैलाव बहुत कम है, कारगर कदम उठाएंगे, डी-प्लान के तहत भी जल्द ही कार्य शुरू करवाएं जाएंगे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों सोनीपत के सैकड़ों गौसेवकों ने उनसे निवास स्थान पर मुलाकात कर गौवंश की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया था कि आज के दौर में लम्पी वायरस ने गौवंश का जीना दुभर कर दिया है। गौवंश में यह बीमारी विकराल रूप से फैल रही है। उन्हें खेद जताते हुए बताया था कि लम्पी वायरस से उपचार के लिए जिला स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने मांग की थी कि लम्पी वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया जाए, जो मुख्य रूप से लम्पी वायरस का उपचार कर सकें।

एक स्थान निधार्रित करें, जहां पर लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंश का चिकित्सक की देखरेख में उपचार हो सकें। एम्बुलेंस, दवाईयों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा करवाई जाए। सोनीपत क्षेत्र में करीब तीन हजार गौवंश ऐसे हैं जो बेसहारा हैं, सड़कों पर घूमते हैं। उनके लिए सोनीपत विधानसभा की नगर निगम की जमीन पर गौशाला खुलवाई जाए व चारे का पर्याप्त प्रबंध करवाया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)