हिसारः दलितों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए दलित संगठन ने सीटीएम हिसार के माध्यम से डीजीपी को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में एकत्रित होकर दलित अधिकार कार्यकर्ताओं ने चर्चा कर इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की।
ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच की प्रतिनिधि मंजू व मीनाक्षी ने सीटीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि युवराज सिंह जातीय मानसिकता से ग्रस्त है। युवराज सिंह द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणियों से दलितों की अपमान हुआ है। अधिवक्ता रजत कल्सन ने इस मामले में आगे आकर न्यायालय के माध्यम से क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हांसी में एसी-एसटी एक्ट में केस दर्ज करवाया है लेकिन पुलिस मामले को गम्भीर नहीं मानकर युवराज सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-लोन वर्राटू अभियान के तहत पांच इनामी सहित छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इससे दलितों में रोष पनप रहा है। संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि युवराज सिंह की जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो हिसार शहर में युवराज व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर कपिल कुमार, मोनू, भाला भाई, लीलाधर, सतबीर, सुनील व अन्य मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि लगभग एक सप्ताह पूर्व हांसी पुलिस ने क्रिकेटर युवराज सिंह पर केस दर्ज किया था। इस संबंध में पिछले वर्ष एडवोकेट रजत कल्सन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में दलित संगठन युवराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।