देश Featured

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्र ने उठाया ये कदम

corona-min

कोरोेना

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के अधिक मामले आने वाले 14 राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने यहां सतर्कता के साथ आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने की सलाह दी है।

मंगलवार को इन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि 9 जून को जारी संशोधित निगरानी रणनीति के अनुसार सक्रिय निगरानी को मजबूत करने की सलाह राज्यों को दी गई है। इसके साथ राज्यों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी, समुदाय आधारित निगरानी, स्वास्थ्य सुविधा-आधारित निगरानी और प्रयोगशाला-आधारित निगरानी के साथ सैंपल के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की जांच की जानी चाहिए। इन राज्यों को आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के साथ ही अस्पताल में भर्ती कोरोना के मामलों की सख्त निगरानी करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेंः-अडानी समूह मुजफ्फरपुर में करेगी बड़ा निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा...

उन्होंने बताया कि राज्यों को सभी जिला अस्पतालों, प्रमुख निजी अस्पतालों और जिलों के मेडिकल कॉलेजों से सभी सांस की तकलीफ वाले मरीजों की जांच की जानी चाहिए। इसके साथ उन सभी क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी गई है, जहां कोरोना के मामले क्लस्टर के रूप में उभर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देश में 11 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…