रांची: रांची के जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समिति की ओर से पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिये गये निर्णयों की हुई समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंडा पर विचार विर्मश कर स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में सदर अस्पताल में सिंगल-डबल रुम, पैथोलॉजिकल और अन्य दरों पर संशोधन के लिए विचार विमर्श करते हुए समिति की ओर से स्वीकृति प्रदान की गयी।
ये भी पढ़ें..50 लाख की बरामदगी पर ममता ने बोला हमला, कहा-मनी गूंस एंड गंस फॉर बीजेपी
बैठक में मेडिकल शॉप को लेकर भी चर्चा की गयी। इसकी व्यवस्था किये जाने को लेकर समिति की ओर स्वीकृति प्रदान की गयी। मेडिकल शॉप 24 घंटे सातों दिन खुलेगा। डॉक्टर्स, पारा मेडिकल और टेक्निल स्टॉफ की नियुक्ति, सदर अस्पताल परिसर के सौदर्यीकरण, ओपीडी, आईपीडी और ओटी के लिए चिकित्सकीय यंत्रों की खरीद के लिए भी समिति की ओर से स्वीकृति प्रदान की गयी।
समिति की ओर से आवश्यक मैन पावर आउटसोर्स करने की बात कही गयी। बैठक में विधायक सीपी सिंह, सिविल सर्जन , निदेशक रिम्स, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-1 रांची, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अस्पताल प्रबंधक, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)