Home उत्तर प्रदेश Meerut: महिला अधिवक्ता की सरेराह गोली मारकर हत्या, सामने आयी ये बड़ी...

Meerut: महिला अधिवक्ता की सरेराह गोली मारकर हत्या, सामने आयी ये बड़ी वजह

firing-in-meerut

मेरठः जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यू मेवला कॉलोनी में बुधवार को महिला अधिवक्ता की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक टीपीनगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला कॉलोनी निवासी अंजली गर्ग जो पेषे से अधिवक्ता थीं। अंजली गर्ग का पति नितिन गर्ग से तलाक हो चुका था। लोगों के अनुसार, अंजली का उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट पति और ससुर से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। जिस मकान में अंजली गर्ग रहती थीं, वह उसके ससुर का था। बुधवार सुबह अंजली गर्ग दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। वह दूध लेने के बाद घर के गेट पर ही पहुंची थी। तभी स्कूली स्वार दो लोगों ने उन्हें घेर लिया और महिला अधिवक्ता के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद स्कूटी सवार अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गये।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: हाई कोर्ट के नए भवन में अधिवक्ताओं को 445 कक्ष…

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और अंजलीन को खून से लथपथ गेट पर गिरा देखा। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर पीयूष कुमार के मुताबिक मकान के विवाद को लेकर अंजली और उसके ससुर एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दे रहे थे। बताया जा रहा है कि ससुर से जान का खतरा बताकर अंजली ने आईजी कार्यालय में शिकायत भी की थी। पुलिस प्रापर्टी विवाद के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता के साथ छानबीन कर रही है। पुलिस ने महिला अधिवक्ता के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version