Home अन्य करियर बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी और एमपी की तर्ज पर होगी...

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी और एमपी की तर्ज पर होगी MBBS की पढ़ाई

mbbs-in-bihar-will-now-be-taught-hindi

पटना: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की पढ़ाई हिंदी में होती है। इसी तर्ज पर अब बिहार सरकार ने भी राज्य में MBBS की पढ़ाई हिंदी माध्यम से कराने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा, जिनकी मातृभाषा हिंदी है।

राज्य के कई मेडकल कॉलेज में चल रही तैयारी

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी चल रही है। पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से सिलेबस और किताबें मेडिकल कॉलेज को भेजी जाएंगी और छात्रों को हिंदी माध्यम में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन भी किया जाएगा।

इन विभाग में शुरू की जाएगी पढ़ाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने MBBS की पढ़ाई हिंदी में कराने का फैसला किया है। इसके लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से सिलेबस और किताबें तैयार की जाएंगी। MBBS की पढ़ाई में इस बड़े बदलाव से उन छात्रों को सुविधा होगी, जिन्होंने हिंदी माध्यम से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। क्योंकि, ऐसे छात्रों को अंग्रेजी में पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। MBBS की किताबें हिंदी में खरीदने के लिए आधिकारिक टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Paris Olympic 2024: भारत को मिला एक और मेडल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने जीता कांस्य

हिंदी में MBBS की पढ़ाई कुछ ही विभागों में शुरू की जाएगी। इनमें Anatomy, Physiology, Pharmacology, Forensic Medicine and Toxicology (FMT) Biochemistry, Radiology, Pediatrics, Gynecology, Pathology, Skin, ENT, Microbiology, Medicine, Surgery, Ophthalmology, Psychiatry, Physical Medicine and Rehabilitation (PMR) Anesthesia शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version