लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 67वें जन्मदिन पर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित किया। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा आज जिस स्थिति में है, वो ईवीएम का कमाल है। साथ ही उन्होंने ऐलाने करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी। वह किसी भी दल से चुनाव के समय गठबंधन नहीं करेगी।
इस मौके पर उन्होंने पुस्तक ब्लू बुक ‘मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट के वॉल्यूम-18’ का विमोचन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि 15 जनवरी को पूरे देश में पार्टी के लोग मेरा जन्मदिन मनाते हैं। हमेशा की तरह आज भी वे जन्मदिन मना रहे हैं। अपने शुभचिंतकों का विशेषकर पार्टी के सदस्यों का आभार प्रकट करती हूं। बताया कि इस मौके पर पार्टी के लोग जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..मिथिला सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 21 जनवरी से
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा आज जिस स्थिति में है, वो ईवीएम का कमाल है। बीएसपी को ईवीएम से नुकसान हुआ है और पार्टी के जनाधार पर भी असर पड़ा है। दुनिया में कई जगह बैलेट से चुनाव हो रहे हैं। सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो उन्होंने भी आरक्षण खत्म करने का काम किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)