Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती की योगी सरकार को सलाह, कहा-कांग्रेस के नक्शेकदम पर न चलें,...

मायावती की योगी सरकार को सलाह, कहा-कांग्रेस के नक्शेकदम पर न चलें, युवाओं को दें रोजगार

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरूवार को रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा कांग्रेस के नक्शेकदम पर न चले, युवाओं को रोजगार दें। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये।

ट्वीट के माध्यम से मायावती ने कहा कि यूपी के साथ देश भर में करोड़ों युवा व शिक्षित बेरोजगार अब सड़क के किनारे पकौड़े बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, वह जीवनयापन के लिए मजदूरी आदि करने को भी मजबूर हैं। उनके मां-बाप व परिवार जो यह सब देख रहे हैं उनकी व्यथा को समझा जा सकता है, यह दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व अति-चिन्ताजनक। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि बसपा देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए केंद्र में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबर की जिम्मेदार मानती है। कांग्रेस ने लम्बे अरसे तक यहां एक छत्र राज किया। अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर कांग्रेस केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश और काफी राज्यों की भी सत्ता से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ेंःNational Doctor’s Day: आखिर आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है डाॅक्टर्स डे

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा भी अब कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर ही चलती रही तो फिर इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी, जो कांग्रेस की हो चुकी है। बसपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को नौजवानों के रोजगार के लिए गम्भीरता से जरूर सोचना चाहिए क्योंकि इनकी ऐसी नीति व कार्यकलापों से न तो जनकल्याण और न ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें