Home उत्तर प्रदेश CM चौहान के दशमत के पैर धोने को Mayawati ने बताया ‘चुनावी...

CM चौहान के दशमत के पैर धोने को Mayawati ने बताया ‘चुनावी स्वार्थ’, बोलीं- सरकार की बेचैनी स्वाभाविक..

mayawati

UP News: लखनऊः मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास बुलाकर उसका सम्मान किया। पैर धोकर उससे माफी भी मांगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस पूरे प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बसपा सुप्रीमो ने इसे नौटंकी और चुनावी हित की राजनीति करार दिया।

इतना ही नहीं, मायावती ने आगे एक और ट्वीट कर कहा कि चूंकि मध्य प्रदेश विधानसभा का आम चुनाव नजदीक है, इसलिए सरकार की बेचैनी स्वाभाविक है। लेकिन वे इसका हिसाब जरूर मांगेंगे कि पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सर्व समाज के लोग महंगाई और बेरोजगारी आदि से किस हद तक परेशान हैं।

ये भी पढ़ें..सीधी पेशाब कांड़ः CM शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के धोए…

जानें पूरा मामला

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठा हुआ नजर आया और वहीं करीब खड़ा व्यक्ति उस पर पेशाब कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करे हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उस पर एनएसए की कार्रवाई की थी। वहीं गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर उससे बातचीत हालचाल जाना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version