Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने साधा निशाना, कहा-‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति कर रही...

मायावती ने साधा निशाना, कहा-‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति कर रही भाजपा सरकार

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी गैर सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का निर्णय किया है। इसे लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुट गये हैं। इसी मामले में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है।

मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आम रही है। फिर भी बीजेपी द्वारा ‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व डराने का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है। जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Bhopal: राजधानी की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी 40 नई CNG…

उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार के इस फैसले के मद्देनजर बीते दिनों दिल्ली के जमीयत-ए-उलेमा हिंद के कार्यालय में एक बैठक हुई थी। इसमें यूपी के 150 से अधिक मदरसा संचालक मौजूद थे। इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान में कहा था कि, ये सर्वे मदरसों पर बुलडोजर चलाने के लिए किया जा रहा है। सरकार की मंशा खराब है और जान-बूझकर मुसलमानों को बदनाम करना चाहती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें