Home उत्तर प्रदेश Ambedkar Jayanti: मायावती ने भीमराव आंबेडकर को किया याद, बोलीं- बाबा साहेब...

Ambedkar Jayanti: मायावती ने भीमराव आंबेडकर को किया याद, बोलीं- बाबा साहेब ने हमेशा समाज को जोड़ा

mayawati-ambedkar-jayanti

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वास्तव में संविधान की मान-मर्यादा, उसके प्रति ईमानदारी, निष्ठा और उसके प्रावधानों को जमीनी हकीकत में बदलने की सच्ची नीयत और सही नीति के अभाव के कारण आज देश बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, लोगों के बीच सामाजिक व आर्थिक असमानता की बढ़ती खाई आदि अनेकों प्रकार की जटिल समस्याओं का शिकार है। लोगों का जीवन लगातार दुखी व त्रस्त बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मानवतावादी सोच, विचारधारा व सिद्धांत के विरोधी सत्ताधारी लोग आज भी अपनी कमियों को छिपाने और अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए बाबा साहेब और उनके संविधान की ही दुहाई देते हैं। कुल मिलाकर देश का यह सौभाग्य है कि बाबा साहेब जैसा समाज और देश को जोड़ने वाला महापुरुष मिला जिसका अस्तिव मिटाये नहीं मिट पा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश हित के लिए यह कितनी अच्छी बात होती अगर, सरकारें बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की रस्म अदाएगी से ऊपर उठकर उनके बताए संवैधानिक रास्तों पर सही से अमल करके आमजन का जीवन नित्य नए दुखों से दूर सुखी, सम्पन्न और शांत करके उनका वास्तविक भला कर रही होती।

ये भी पढ़ें..Atique Ahmad: अतीक ने कबूल किया उसके लश्‍कर-ए-तैयबा से सीधे संबंध,…

मायावती ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अपनी इस भावना को लगातार जीवित व जीवंत बनाए रखने की सख्त जरूरत है। क्योंकि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस, सपा और अब भाजपा के राज में अपनी गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन भरे त्रस्त बदहाल जीवन व द्वेषपूर्ण कार्यकलापों की मार बहुत झेल ली है। इन पार्टियों की सरकारों में लोगों के लिए अमन-चैन सुख सौहार्द का अभाव व विकास का छलावा ज्यादा है। जिसकी मुक्ति के लिए हर तरफ बेचैनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version