Home उत्तर प्रदेश सपा के यूपी में जनाधार खोने की मायावती ने बतायी वजह, भाजपा...

सपा के यूपी में जनाधार खोने की मायावती ने बतायी वजह, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना

mayawati
mayawati

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लगातार तीन ट्वीट किए हैं। मायावती ने पहले ट्वीट में कहा है कि, सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो?

दूसरे ट्वीट में कहा कि सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है। यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर भाजपा सरकार को यहां वाॅकओवर मिला हुआ है। सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आमजनता और खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त एवं उनमें काफी बेचैनी है।

ये भी पढ़ें..Uttrakhand Cloudburst: बादल फटने से पिथौरागढ़ में भारी तबाही, दर्जनों घर…

आगे उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की जरूरत है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version