Home उत्तर प्रदेश UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मायावती...

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मायावती ने सरकार को दी नसीहत

mayawati

UP Assembly Monsoon Session: लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होने जा रहा है। हमेशा की तरह इस बार सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। महंगाई, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं सरकार भी अपनी उपब्धियों के जरिए विपक्ष के सवालों को करारा जवाब देगी। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर राज्य सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सिलसिलेवार दो ट्वीट किये।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार आमजनहित के जरूरी मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी तथा सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे। क्योंकि यूपी की जनता का जीवन त्रस्त व अस्त-व्यस्त है।

मानसून सत्र से पहले बढ़ाई गई विधान भवन की सुरक्षा

मानसून सत्र से पहले विधान भवन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। एटीएस कमांडो की टीमों के अलावा पांच कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। विधान भवन के आसपास के इलाके में चौकसी बढ़ाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर के साथ विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें..PM मोदी आज करेंगे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन, 508…

विधान भवन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है। यहां दो एएसपी, सात सीओ, 76 उपनिरीक्षक, सात महिला उपनिरीक्षक, 293 सिपाही और एटीएस कमांडो की टीम तैयार रहेगी। विधान भवन के बाहर पांच सेक्टर बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां पांच सीओ, 17 इंस्पेक्टर, 86 सब इंस्पेक्टर, 10 महिला सब इंस्पेक्टर, 70 महिला और 168 पुरुष कांस्टेबल तैनात रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version