जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मरने वालों में अधिकतर अस्पताल के स्टाफ बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र के शिव नगर में एक अस्पताल स्थित है। इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अचानक आग लग गई और भगदड़ की स्थिति मच गई। कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल वहां पहुंच गया है। चश्मदीदों की मानें तो जिस वक्त अस्पताल में आग लगी उस वक्त अस्पताल के आसपास कई लोग थे, मगर किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि आग लगी है। लेकिन कुछ ही देर बाद धुआं निकलने लगा और भगदड़ की स्थिति मच गई।
ये भी पढ़ें..संजय राउत के परिवार से मिले उद्धव ठाकरे, बोले- अब फैसला…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से ह्रदय दुख से भरा हुआ है। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले लोगों की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जबलपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत होने और बहुत से लोगों के हताहत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह अत्यंत पीड़ा दायक घटना है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…