Home दुनिया काबुल में रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका, दो राजनयिकों समेत 20...

काबुल में रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

blast
blast

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठी। इस बार धमाका अफगानिस्तान में रूस के दूतावास के पास किया गया है। धमाके में दो रूसी राजनयिकों सहित 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक काबुल में रूसी दूतावास के पास दारुल अमन रोड पर एक आत्मघाती हमलावर ने रूसी दूतावास के द्वार पर हमला किया। सोमवार को हमलावर रूसी दूतावास के भीतर प्रवेश की कोशिश कर रहा था। रूसी दूतावास के सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर भी वह नहीं रुका तो उस पर गोली चलाई गयी।

आत्मघाती हमलावर अपने शरीर में विध्वंसक लगाकर आया था। गोली लगते ही उसके शरीर पर लगे विध्वंसकों से धमाका हुआ और वहां आग लग गयी। धमाके के बाद वहां लगी आग में तेज धुआं उठा, जो दूर-दूर तक देखा गया। अचानक हुए धमाके से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। इस धमाके में अब तक 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है। कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें..सीबीआई पर नरम दिखे दिलीप घोष, सीआईडी की भूमिका पर उठाए…

रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि धमाके में अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ अफगानिस्तान स्थित रूस के दूतावास में काम करने वाले दो लोगों को भी जान गंवानी पड़ी है। दो रूसी राजनयिकों की मौत के बाद अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां तेज करने और दुनिया के तमाम देशों के दूतावासों को पुनरू सक्रिय करने की अफगानिस्तान के तालिबान शासकों की कोशिशों को झटका लगेगा। इससे पहले दो अगस्त को हेरात प्रांत की भीड़भाड़ वाली गुजरगाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान धमाका हुआ था। इस विस्फोट में प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी व उसके सुरक्षा गार्डों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version