मरियम नवाज ने पेशावर विस्फोट मामले में इमरान खान के करीबी पर लगाये गंभीर आरोप

0
44
mariyam-nawaz-imran-khan

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पेशावर जिले में मस्जिद घटना में मरने वालों की संख्या 101 पहुंच गई है। हमले को लेकर पाकिस्तान में अंदरूनी राजनीति भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भतीजी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज शरीफ ने पेशावर विस्फोट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी पूर्व आईएसआई प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया था। इस धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। पेशावर पुलिस लाइन में हुए धमाके के बाद वहां धूल और धुएं का गुबार छा गया था। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज के वक्त सबसे आगे की कतार में था। नमाज अदा करने के बाद उसने खुद को उड़ा लिया। घटना के बाद चारों तरफ लाशें बिछी थी।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीपीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मारे गए टीटीपी कमांडर उमर खालिद खुरासानी के भाई ने दावा किया कि आत्मघाती हमला उनके भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था, जो पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में मारा गया था। पाकिस्तानी तालिबान जाने वाले टीटीपी ने अतीत में पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई आत्मघाती हमले किए हैं। अब इस धमाके के मामले में पुलिस ने बताया है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में वहां पहुंचा था। हादसे में अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी हैं। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को कहा कि हमलावर ने आत्महत्या की थी और एक फुटेज से पता चला है कि उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। हमलावर का सिर बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही एक बाॅल बियरिंग भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल सुसाइड जैकेट में किया जाता है।

ये भी पढ़ें..Hardik Pandya: भारतीय टीम का नया ‘धोनी’ बनना चाहते हैं हार्दिक,…

पुलिस ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था, उसका पता लगा लिया गया है। विस्फोट के लिए 10 किलो से अधिक टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। जिससे धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद की छत और दीवारें भी गिर गईं। वहीं पेशावर बम ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान में अंदरूनी राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें पेशावर हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया। मरियम नवाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी जनरल फैज हामिद पेशावर में सेना कमांडर थे और उन्होंने आतंकवादियों को रास्ता दिया। मरियम नवाज ने कहा कि वो इमरान खान के आंख, हाथ और कान हुआ करते थे, अगर वो पाकिस्तान के हाथ, कान और आंख होते तो आज स्थिति कुछ और होती। मरियम नवाज ने सवाल उठाया कि फैज हामिद ने यह क्यों कहा कि आतंकवादी हमारे भाई हैं और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)