Haryana पलवलः पलवल में एक महिला ने शादी के 14 साल बाद तक अपने पति और ससुराल वालों के अत्याचारों से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला थाने में उसने अपने पति, ससुर, ननद समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने, छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति पर दर्ज है हत्या का केस
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी शादी फरीदाबाद में हुई थी। उसका पति शराबी है और उसके पति और उसकी भाभी के खिलाफ कोर्ट में हत्या का मामला चल रहा है। दोनों आपराधिक किस्म के हैं। शादी के बाद यदि आरोपी उसके साथ मारपीट करता तो पंच भविष्य में ऐसा न करने की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर देते और वह भी घर बसाने की मंशा से चुप हो जाती।
जीभ से साफ करवाते थे जूते
लेकिन उसका पति उसे प्रताड़ित करता रहा। पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। ससुर भी उस पर बुरी नजर रखने लगा और छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं, वह उनसे अपनी जीभ से जूते भी साफ करवाते थे। आरोप है कि उसकी भाभी और जीजा हर तीसरे दिन उसके घर आते थे और उसे प्रताड़ित और पीटते थे।
यह भी पढ़ेंः-Chhath puja: अनहोनी टालने को घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर, अधिकारियों ने लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
महिला ने बताया कि जब उसका भाई आया था तो उसने उसके भाई के सामने ही उसे पीटा और जीभ से फर्श साफ करवाई। जब उसके भाई ने विरोध किया तो उसे और उसके भाई को पीटा गया। पड़ोस से तीन बदमाश बुला लिए और उन्होंने उसके भाई को लात-घूंसों से पीटा और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की कई पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)