Home प्रदेश अनोखी डिजिटल शादीः भारतीय परंपरा से अमेरिका में की शादी, ऑनलाइन मिला...

अनोखी डिजिटल शादीः भारतीय परंपरा से अमेरिका में की शादी, ऑनलाइन मिला आशीर्वाद

 

सोनीपतः अनोखी डिजिटल शादी सोनीपत के अमित और करनाल के आशु रविवार को अमेरिका में परिणय सूत्र में बंध गए हैं। यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों परिवारों ने ऑनलाइन स्क्रीन के जरिए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया है। विदेश में रहकर सगाई से लेकर शादी तक की सभी रस्में पारंपरिक हरियाणवी रीति-रिवाजों से निभाई गईं।

दूल्हा-दुल्हन के परिजन काफी खुश हैं और गांव के लोग बारात में शामिल हुए, लेकिन न तो दूल्हा बारात में गया और न ही दुल्हन घर आई। दोनों की जोड़ी ने विदेशों में एक साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों का संकल्प लिया है। सोनीपत के संदल खुर्द गांव निवासी अमित लकड़ा ने सात समंदर जाकर भी अपने रीति-रिवाजों को नहीं छोड़ा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक अनोखे तरीके से शादी की। अमित की शादी अमेरिका में करनाल की रहने वाली लड़की आशु से हुई है। अमित और आशु यूएसए में अपनी अलग कंपनी बनाकर काम कर रहे हैं और जहां अमित को उनके ससुराल वालों का सपोर्ट सिर्फ ऑनलाइन स्क्रीन पर मिलता है। वहीं बारात गांव संदल खुर्द से करनाल के सेक्टर 12 तक गई और युवक-युवती के परिजनों ने ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से विदेश में बैठे दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। स्क्रीन के जरिए ही दूल्हे के परिवार की ओर से अंगूठी और अन्य रीति-रिवाज भी किए गए हैं।

अमित ने साल 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी शुरू की। अलग-अलग देशों में काम किया और 2017 से एक ट्रैकिंग कंपनी बनाई, जबकि अमित की दुल्हन भी यूएसए में अपनी कंपनी बनाकर काम कर रही है। उन्होंने परिवार की सहमति से 19 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। दूल्हे के परिजनों ने सोनीपत के एक निजी बैंक्वेट हॉल में टीका और सगाई का कार्यक्रम रखा था। उन्होंने अमित को यूएसए के पारंपरिक रीति-रिवाजों से हल्दी के सात फेरे करवाए। रिसेप्शन में ही ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से बारात में कार्यक्रम के दौरान वर-वधू के परिजनों व परिजनों ने आशीर्वाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version