Ram Mandir: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए पूरे जिले में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को देखते हुए सभी मठ-मंदिरों, धार्मिक स्थलों व सामाजिक स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं, सभी मठ मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, अष्ट जाम कीर्तन भजन और रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। शंकर चौक स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
मंदिर के बगल में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले राम मंदिर का प्राइस मॉडल भी बेचा जा रहा है। धर्म जागरण मंच के नन्हे सिंह ने बताया कि कल के कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि बाजार की सभी दुकानों और चौराहों पर राम ध्वज फहराया गया है। शाम को लोग दिवाली मनाने के लिए जमकर दीये खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंची Kangana Ranaut ने मंदिर में की साफ-सफाई, वायरल हो रहा वीडियो
दर्जी इम्तियाज आलम ने बताया कि कल के कार्यक्रम के लिए झंडों की काफी मांग है। अब तक खूब झंडे बिक चुके हैं। ग्राहकों की ओर से लगातार झंडों की डिमांड आ रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस अवसर को विशेष रूप से मनाने के लिए झंडे, अगरबत्ती, दीये, अगरबत्ती, फल और फूलों की खूब बिक्री हो रही है, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम उत्सव को भव्य बनाने के लिए शाम को घर-घर में पूजा, कीर्तन और भजन के साथ दिवाली मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
इस मौके पर भजन गायकों की भी खूब डिमांड रहती है। शहर के सभी मंदिरों में रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मत्स्यगंधा में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में लोगों में काफी उत्साह है। लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)