औरैयाः जिले के बिधूना क्षेत्र अंतर्गत कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह चैनल नंबर 137 के पास पंचर खड़े ट्राला की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। एक कार को बचाने के चक्कर में दूसरा ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रही प्राइवेट बस उसमें घुस गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य कराते हुए घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के कस्बा उमरेन में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 137 के पास एक पंचर ट्राला हाईवे के किनारे खड़ा था। घना कोहरा होने के कारण चंडीगढ़ से मियागंज जा रही एक बस उसमें पीछे से टकरा गई। बस के पीछे आ रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके पीछे आ रहा एक ट्राला कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे आ रही श्री कृष्णा ट्रैवल्स की प्राइवेट बस ट्राला से जा टकराई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें..फीफा विश्व कपः फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना तीसरी बार बना विश्व…
इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। मृतकों में मथुरा निवासी बस चालक पप्पू यादव की पहचान हो पाई है। दूसरे मृतक का नाम मुकेश निवासी अमेठी है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। हादसा ग्रस्त बस हरिद्वार से लखनऊ जा रही थी। जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य कराया। कई वाहनों की एक के बाद एक टक्कर के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। आलाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाते हुए यातायात सामान्य कराया। उल्लेखनीय है कि सर्दी का यह दूसरा कोहरा है जो अचानक देर रात से पड़ना शुरू हुआ और एक पंचर खड़ा ट्राला उक्त हादसे का मुख्य कारण बन गया। एकाएक पंचर खड़े ट्राले के पीछे कई वाहन टकराने लगे और यह हादसा हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)