Home उत्तर प्रदेश नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, बाघ एक्सप्रेस समेत कई...

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त

train
train

लखनऊः रेलवे हावडा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 10 से 16 सितम्बर तक,15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितम्बर को और 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 13 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि हावडा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है।

इसके चलते लखनऊ होकर हावड़ा स्टेशन से 10 से 16 सितम्बर तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। वापसी में लखनऊ होकर काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 12 से 18 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। बलिया स्टेशन से चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 14 से 17 सितम्बर तक, सियालदह से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 13 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ें..इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-यूपी सहित देश के 100 जगहों…

उन्होंने बताया कि इसी तरह से 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 14 सितम्बर को,15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 सितम्बर को, 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 15 सितम्बर को,15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 सितम्बर को,15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितम्बर को,15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 सितम्बर को निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version