आजाद की पार्टी पर कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक, आज कई वरिष्ठ नेताओं की होगी वापसी

आजाद
गुलाम

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेता शुक्रवार को उनकी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में लौट सकते हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और पूर्व मंत्री पीरजादा मुहम्मद सैयद सहित इन नेताओं के करीबी सूत्रों ने कहा कि आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) में शामिल होने वाले आधा दर्जन से अधिक पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुक्रवार को कांग्रेस में लौट आएंगे।

ये भी पढ़ें..कंझावला केस में छठी गिरफ्तारी, अंजलि को 12 KM घसीटने वाली कार का मालिक आशुतोष अरेस्ट

ये नेता आजाद की पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। इन नेताओं की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकी के बाद आजाद ने इनको पार्टी से निकाल दिया था जिसके बाद इनके 100 से ज्यादा समर्थकों ने आजाद की पार्टी छोड़ दी। इन नेताओं की घर वापसी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी। सूत्रों ने कहा, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी घर वापसी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

दरअसल कांग्रेस को लेकर तल्ख बयान देने और गांधी परिवार पर हमले के बाद कांग्रेस छोड़ आजाद ने अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) बनाई है और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा की है। माना जा रहा है कि आजाद पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के तहत कांग्रेस इनके नेताओं को तोड़ रही है ताकि कमज़ोर आजाद बिना किसी शर्त पार्टी में वापस आने के लिए मजबूर हो जाएं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल यूपी में है और जनवरी के आखिरी हफ्ते के आस पास जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करेगी। इस बीच कांग्रेस के कई नेता आजाद के संपर्क में हैं और आजाद की घर वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आजाद को नहीं मिला निमंत्रण

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने आजाद (Ghulam Nabi Azad) को भारत जोड़ो यात्रा की बाबत निमंत्रण देने के सवाल पर कहा है कि यात्रा सबके लिए खुली है और इसमें कोई भी आ सकता है, हालांकि बाकी नेताओं की तरह आधिकारिक रूप से अब तक आजाद को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण कांग्रेस ने नहीं भेजा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)