Paris Olympics: मनु-सरबजोत की ऐतिहासिक जीत पर लगा बधाइयों का तांता, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी बधाई

72
manu-bhaker-sarabjot- singh

Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal, नई दिल्ली: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने Paris Olympics 2024 के चौथे दिन भारत के लिए ऐतिहासिक पदक जीता। मनु-सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर मिक्स्ड एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया को हराकर यह पदक जीता। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का दूसरा पदक भी है। भारत के ये दोनों पदक निशानेबाजी में आए हैं।

व्यक्तिगत हो या टीम इवेंट, कांस्य पदक की लड़ाई में मनु भाकर (Manu Bhaker) के लिए दोनों ही मुकाबले आसान नहीं थे। लेकिन उनका धैर्य, फोकस और आत्मविश्वास अडिग था, जिसका उन्हें फायदा मिला जबकि सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने भी हिम्मत बनाए रखी और व्यक्तिगत मैच हारने के बाद वापसी करते हुए टीम गेम में ओलंपिक में अपना पहला पदक जीता।

Paris Olympics 2024: बधाइयों का लगा तांता

इस मौके पर पूरा देश दोनों स्टार शूटर्स को बधाई दे रहा है। पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत को पदक मिल गया है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और अब खेल जगत से जुड़े लोग भी मनु भाकर और सरबजोत को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भारत आज बेहद खुश है। प्रधानमंत्री ने लिखा, “हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित कर रहे हैं…ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। भारत बेहद खुश है…मनु के लिए यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।”

ये भी पढ़ेंः- Paris Olympic 2024: भारत को मिला एक और मेडल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने जीता कांस्य

BCCI के महासचिव जय शाह ने पोस्ट में लिखा, “भारत के लिए दूसरा पदक! मनु भाकर और सरबजोत आप दोनों ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच में शानदार प्रदर्शन किया! पूरे आयोजन के दौरान आपका संयम अविश्वसनीय था। इस पल को संजोकर रखें। यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है!”

ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा, “इतिहास रचने वाली मनु भाकर! आपने हमें एक बार फिर चकित कर दिया है। पूरे देश को आप पर गर्व है। ऐसे ही चमकते रहो!”

हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा, “बहुत बढ़िया मनु भाकर और सरबजोत। आप पर गर्व है।”

पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान रामपाल ने कहा, “पिछले दो ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीतने के बाद भारतीय निशानेबाजों ने शानदार वापसी की है। मनु भाकर अब लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “व्यक्तिगत मैच हारने के बाद सरबजोत ने शानदार वापसी की। कुल मिलाकर, दोनों ने वाकई बहुत ही प्रेरणादायक प्रदर्शन किया!”

मनु के पास एक और पदक जीतने का मौका

गौरतलब है कि मनु भाकर के लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें देश में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले एथलीटों में से एक बना दिया है, क्योंकि वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं और आज़ादी के बाद देश के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। मनु भाकर इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज़ बनी थीं।

मनु भाकर से पहले किसी भी भारतीय महिला निशानेबाज़ ने ओलंपिक में पदक नहीं जीता था। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या दो हो गई है। मनु के पास अब 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी पदक जीतने का मौका है। अगर वह इस स्पर्धा में भी पदक जीतती हैं, तो यह एक अद्भुत उपलब्धि होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)