Home जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा बोले- ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं, 5 जुलाई...

मनोज सिन्हा बोले- ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं, 5 जुलाई से खुल जाएगा ये मार्ग

 

श्रीनगर: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले और विभिन्न इलाकों दिखते ड्रोन को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरूवार को कहा कि इसको लेकर संज्ञान लिया गया है। सुरक्षाबल इस तरह के खतरे से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हमारा मकसद लोगों को एक सुरक्षित और शांत माहौल प्रदान करना है। इसलिए हमने मुगल रोड और सिंथन टाप मार्ग को भी पांच जुलाई से आम आवाजाही के लिए खोलने का फैसला किया है।

एलजी ने किए दो बड़े फैसले

वहीं उन्होंने कहा कि ड्रोन की चुनौती को पूरी गंभीरता से लिया गया है। सेना, केंद्रीय बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस इससे निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। एलजी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने दो बड़े फैसले लिए हैं। जिससे आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ जिलों से कई प्रतिनिधिमंडल मिले थे। इन लोगों ने मुगल रोड और सिंथन टाप मार्ग को आम आवाजाही के लिए खोलने का आग्रह किया था।

जिसके बाद हमने निर्णय किया है कि पांच जुलाई से मुगल रोड और सिंथन टाप मार्ग खोल दिए जाएंगे। इन दोनों सड़कों को खोलने से केवल लोगों के आने जाने की सुविधा नहीं बढ़ेगी बल्कि जम्मू-कश्मीर की इकोनॉमी भी बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि इन दोनों मार्गों पर वाहनों की जांच करने की व्यवस्था भी की गई है। लोगों को सुरक्षा का ध्यान रखें और प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ेंः-भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने विश्व रैंकिंग के माध्यम से ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

निष्पक्षता से काम करेगा परिसीमन आयोग

वहीं परिसीमन आयोग को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि आायोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा। सभी वर्गों को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, वो इस प्रक्रिया में जरूर शामिल हों। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक दल इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे तो चुनावों का रास्ता भी बनेगा। जिसके बाद एक अच्छी विधानसभा का गठन होगा।

Exit mobile version