Home प्रदेश OBC कोटा से आरक्षण देने की मांग पर अड़े Manoj Jarange, 24...

OBC कोटा से आरक्षण देने की मांग पर अड़े Manoj Jarange, 24 से करेंगे रास्ता रोको आंदोलन

Manoj Jarange is demanding reservation from OBC quota: मराठा समुदाय को ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण देने की मांग पर अड़े मराठा नेता मनोज जारांगे ने एक बार फिर 24 से रास्ता रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।

मराठा नेता मनोज जारांगे ने बुधवार को जालना में पत्रकारों से कहा कि जब तक मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। जारांगे ने मराठा समुदाय से 24 फरवरी से महाराष्ट्र में ‘रास्ता रोको’ आंदोलन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्वक और छात्रों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए करना है। जारांगे ने यह भी कहा कि जब तक मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक सरकार को चुनाव की घोषणा नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Mumbai: वाढ़वन परियोजना के खिलाफ मछुआरों में आक्रोश, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर करेंगे प्रदर्शन

पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मराठा समुदाय को दस प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित विधेयक महज एक चुनावी घोषणा है. सरकार पहले भी दो बार इसी तरह का बिल बनाकर लागू कर चुकी है और वह कोर्ट में टिक नहीं पाया है। इसी वजह से वह ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उन्हें सरकार पर भरोसा था कि विशेष सत्र में निज़ाम काल के दस्तावेज़ के आधार पर मराठा समुदाय को कुनबी जाति प्रमाण पत्र देने का विधेयक पारित किया जाएगा, लेकिन राज्य सरकार ने कुछ अलग किया है, इसलिए वे विरोध करने के लिए मजबूर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version