Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिManohar Lal बोले- ‘दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे की बढ़...

Manohar Lal बोले- ‘दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे की बढ़ रही चिंता’

Sirsa : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Former Chief Minister Manohar Lal) मंगलवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में विजय संकल्प रैली के मंच पर अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ठेठ मारवाड़ी अंदाज में की। जैसे ही उन्होंने मारवाड़ी में कहा, ‘सगला नै मेरी और मोदी की ओर सु राम राम’ तो पूरा पंडाल नाच उठा। सबने बड़े उत्साह से राम-राम दोहराया।

पूरे राज्य में होगी बीजेपी की जीत

यह रैली ऐलनाबाद की मीनू बैनीवाल के संयोजन में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित की गई। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेहद चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लहर देखकर दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता होने लगी है। हरियाणा की सभी 10 सीटें और पूरे देश में भाजपा चार सौ का आंकड़ा पार करेगी। ऐलनाबाद से अपने दशकों पुराने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वह 1990 से यहां आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली और गांव से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने रैली संयोजक मीनू बैनीवाल और पार्टी जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग की भी सराहना की।

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी के 6 साल चुनाव लड़ने की रोक वाली याचिका खारिज, जज बोले- ये आपकी समस्या

मनोहर लाल ने कहा कि आज शाम तक हम हरियाणा के सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे। यहां भीड़ देखकर यह साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे। इस मौके पर सिरसा विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, जगदीश चोपड़ा समेत कई लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें