लखनऊः गोरखपुर के एक होटल में पिछले वर्ष हुई कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपित तत्कालीन रामगढ़ ताल थानाध्यक्ष जगत नारायण सिंह पर सरकार ने शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। इसी के तहत रविवार को आरोपी के लखनऊ आवास पर बुलडोजर चला।
व्यापारी मनीष हत्याकांड मामले में आरोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के चिनहट स्थित अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर। #UPPolice #bulldozer #bulldozerbaba pic.twitter.com/HOwT71atcm
— India Public Khabar (@ipkhabar) April 3, 2022
आरोपी जेएन सिंह का चिनहट स्थित सतरिख रोड पर देवराजी बिहार में तीन मंजिल का मकान बना हुआ है। जिसे रविवार को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन व एलडीए के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गये। 900 स्क्वायर फीट में आलीशान बना यह तीन मंजिला मकान एलडीए के बिना नक्शा पास कराये बनाया गया था।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक मंगलवार को, सोनिया गांधी करेंगी…
अब इसे एलडीए गिरा रहा है। विदित हो कि कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में हुई मौत मामले में जेएन सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जेल की हवा खा रहे हैं। अब योगी सरकार दोषियों को बख्शने वाली नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)