हैदराबादः मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की आग में जल रहा है। 3 से शुरु हुई इस हिंसा में अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मणिपुर हिंसा में तेलंगाना के लोग भी फंसे हुए। इस बीच तेलंगाना पुलिस ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राज्य के लोगों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है। डीजीपी अंजनी कुमार ने बताया कि तेलंगाना पुलिस लोगों की सहायता प्रदान करने के लिए मणिपुर पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।
तेलंगाना ने नागरिक सहायता के लिए यह हेल्पलाइन नंबर 7901643283 जारी किया है। फोन लाइनें चौबीसों घंटे खुली हैं और नागरिक ‘dgp at theratetspolice.gov.in’ पर ईमेल भी कर सकते हैं। राज्य सरकार की ओर बताया कि तीन 3 से अब तक मणिपुर हिंसा करीब 50 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
ये भी पढ़ें..CSK vs MI: चेन्नई ने 13 साल बाद मुंबई को अपने घर में रौंदा, धोनी ने लगाया विनिंग शॉट
मणिपुर में (Manipur Violence) अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग के विरोध में 10 पहाड़ी जिलों में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ में हजारों लोग शामिल हुए। 3 मई को स्थिति अस्थिर हो गई थी।
इससे पहले मणिपुर के हालात को देखते हुए त्रिपुरा और नागालैंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट करते हुए कहा है मणिपुर में गड़बड़ी के संबंध में त्रिपुरा के निवासियों को 24×7 आधार पर सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नबंर है ERSS: 112, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर : 1070/0381-2416045/ 2416241 और व्हाट्सएप नंबर: 8787676210 है। इसी तरह से नागालैंड सरकार मणिपुर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और मणिपुर से निकासी की आवश्यकता वाले राज्य के नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। नागालैंड गृह विभाग ने हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए है।
फोन नंबर 3702242511, फैक्स: 0370 2242512 या मोबाइल / व्हाट्सएप: 08794833041 या ईमेल: spcrkohima@gmail.com और एनएसडीएमए हेल्पलाइन नंबर: 0370 2381122/0370 2291123 के माध्यम से राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष किसी भी व्यक्ति को किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर आप कोहिमा से संपर्क किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)