Mandi: श्रीराम के दर्शन कर भावुक हुए भक्त, अयोध्या से प्रदेश को रवाना हुआ जत्था

30

मंडी (Mandi): हिमाचल प्रदेश से राम भक्तों का एक जत्था अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रदेश के लिए रवाना हो गया है। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जहां राम भक्तों ने विभिन्न सेवा गतिविधियों में भाग लिया, वहीं उन्होंने राम लला के साथ हनुमान गढ़ी, शबरी माता मंदिर, नागेश्वर, मंदिर सरयू माता मंदिर, सरयू नदी के पवित्र घाट का भी दौरा किया। साथ ही शाम की आरती और लेजर लाइट आरती में भी हिस्सा लिया।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनुपम टंडन के नेतृत्व में छोटी काशी से रवाना हुए लोग ऊना के रेलवे स्टेशन पहुंचे। रामभक्त अयोध्या धाम एक्सप्रेस से निकले थे। जहां उन्होंने अयोध्या धाम में कई सेवाएं कीं। रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों का लंबा संघर्ष चला और लाखों हिंदुओं ने अपने प्राणों की आहुति दी। उस गर्भगृह में भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन करने के बाद भक्तों की आंखों में आंसू आ गए और वे उनके दर्शन कर भावुक हो गए। 1990 की कारसेवा में शामिल हुए लोगों की आंखों में आंसू थे।

ये भी पढ़ें..Himachal Weather: हिमाचल में पारा बढ़ने से सर्दी से मिली राहत, शिमला में खिली धूप

सनातन संस्कृति के बारे में की चर्चा

हिमाचल से आए करीब 1200 श्रद्धालुओं के लिए राम तीर्थ क्षेत्र में रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से की गई थी। इस शुल्क व्यवस्था के साथ-साथ जहां राम भक्तों ने अन्य प्रांतों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सनातन संस्कृति के बारे में चर्चा की, वहीं भविष्य में हिंदुत्व को मजबूत करने, सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और नए युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए एक विशेष बैठक भी की, साथ ही इसे पूरा करने का संकल्प भी लिया।

राम भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था

अयोध्या धाम में विभिन्न राज्यों और करीब 50 धार्मिक संस्थाओं द्वारा राम भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है। जहां भी और जिस भी प्रांत में श्रद्धालुओं को ठहराया जाता है, वहां लंगर के माध्यम से मुफ्त भोजन की व्यवस्था होती है। रामलला के दर्शन के लिए आए भक्तों को विभिन्न संतों के अखाड़ों द्वारा प्रसाद वितरित किया जा रहा है। आस्था ट्रेन में जय श्री राम का उद्घोष और भजन कीर्तन चलता रहा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं ने खूब भजन-कीर्तन किया और बाहरी राज्यों से आये श्रद्धालु भी नाचते गाते प्रवेश किये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)