Home छत्तीसगढ़ IG के एक ट्वीट से धरा गया मनचला, चलती ट्रेन में युवतियों...

IG के एक ट्वीट से धरा गया मनचला, चलती ट्रेन में युवतियों से कर रहा था छेड़छाड़

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा से मुंबई जा रही दो युवतियों को ट्रेन में युवक परेशान करने लगे। युवतियों ने रात नौ बजे इसकी जानकारी IG रतनलाल डांगी को टि्वटर पर दी। आइजी ने मामले की जानकारी मुंबई जीआरपी को टि्वटर पर देकर मदद करने कहा। आइजी के ट्वीट करते ही जीआरपी ने कार्रवाई शुरू कर दी। जीआरपी ने युवकों को दूसरी बोगी में भेज दिया। साथ ही इसकी जानकारी आइजी को ट्वीट कर दी है। घटना सोमवार रात की है। आइजी रतनलाल डांगी के टि्वटर अकाउंट पर कोरबा की रहने वाली युवतियों ने एक युवक द्वारा परेशान करने की शिकायत की।

ये भी पढ़ें..Police स्मृति दिवस 2021: 21 अक्टूबर को पुलिस के अमर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

युवतियों ने ट्वीट में अपना बोगी और बर्थ नंबर भी बताया। साथ ही मोबाइल नंबर भी दिया। इस पर आइजी ने जीआरपी मुंबई के टि्वटर अकाउंट पर इसकी पूरी जानकारी दी। साथ ही युवतियों की मदद करने कहा। मैसेज मिलने के बाद मुंबई जीआरपी सक्रिय हो गई। ट्रेन में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को इसकी जानकारी देकर युवतियों की मदद करने कहा गया। जवानों ने बोगी में जाकर युवतियों से पूछताछ की। साथ ही युवक को दूसरी बोगी में भेज दिया। एक घंटे के भीतर ही जीआरपी ने आइजी रतनलाल डांगी के टि्वटर अकाउंट में युवतियों की शिकायत पर कार्रवाई का ब्योरा दिया। साथ ही घटना की सूचना देने के लिए धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version