Home उत्तराखंड प्रबंधन समिति चुनाव को देगी नई गति, बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री...

प्रबंधन समिति चुनाव को देगी नई गति, बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त गौतम

Dehradun News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महानगर कार्यालय और टिहरी लोकसभा कार्यालय में शनिवार को टिहरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने कहा कि नियति और नीति भी भाजपा नेता के साथ है, इसीलिए जनता भाजपा से सहमत है। अब सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से एक माह में टिहरी लोकसभा को गति प्रदान करनी है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगें। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ हर कार्य क्षेत्र में काम करना है। हर काम को आगे बढ़ाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब समय कम है। बूथ मैनेजमेंट को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें विधानसभा संयोजकों की अहम जिम्मेदारी है। बूथ मजबूत होगा तभी वोट प्रतिशत बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-बीजेपी, टीडीपी और जनसेना साथ मिलकर लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव, बोले चंद्रबाबू नायडू

प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार और राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश चुनाव संयोजक नरेश बंसल ने चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख कार्यों पर चर्चा की. टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिल्ला ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति चुनाव को नई गति प्रदान करेगी। बैठक में टिहरी लोकसभा सांसद और वर्तमान प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version